Windows 11 Blue Screen Error: विंडोज 11 के नए अपडेट में 'ब्लू स्क्रीन' की समस्या आ रही है. यूजर्स ने कंपनी से इसकी शिकायत भी की है. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने 12 मार्च 2024 को विंडोज 11 के लिए अपडेट 'KB5035853' जारी किया था. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विंडोज 11 अपडेट संस्करण OS बिल्ड 22621.3296 और 22631.3296 के बारे में जानकारी भी दी थी.
इसके अलावा विंडोज 11, संस्करण 22H2 के लिए गैर-सुरक्षा अपडेट की समाप्ति के लिए नई तारीखों की भी घोषणा की थी.
विंडोज 11 के नए अपडेट में 'ब्लू स्क्रीन' की समस्या:
Nothing like updating Windows and having the computer immediately blue screen after restarting
— Elusia (@Pillowbard) March 15, 2024
i tried it again because i REALLY need it for university works cuz windows jus goes blue screen whenever i have my laptop unplugged, im one step ahead this attempt but ion think it's any further than that. gpu passthrough is rather confusing on this device. https://t.co/rbRbr8WXGu
— Δeltamas (@PolisiKenangan) March 15, 2024
इसके बाद से कई यूजर्स को उनके कंप्यूटर और लैपटॉप पर 'विंडोज ब्लू स्क्रीन' की समस्या आने लगी. उन्होंने सोशल साइट X पर इस समस्या से जुड़े कुछ पोस्ट भी शेयर किए. इसके जरिए यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट से इसे हल करने के सुझाव मांगा. यूजर्स का कहना है कि उन्हें नवीनतम विंडोज 11 अपडेट में 'विंडोज ब्लू स्क्रीन' की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.