नई दिल्ली: टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple आज अपने सालाना इवेंट का आयोजन करने जा रही है. जानकारी के अनुसार यह इवेंट कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में मौजूद अपने Apple पार्क कैंपस में होगा. इस साल कंपनी तीन नए iPhone 2018, Apple Watch Series 4 स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी. भारतीय समय के अनुसार 10:30PM पर यह इवेंट शुरू होगा. अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो घर बैठे भी इसे देख सकते हैं. इसके साथ ही एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके अलावा पहली बार कंपनी ट्विटर पर भी इस इवेंट को लाइव करेगी.
कंपनी अपने तीन नए डिवाइस लॉन्च कर सकती है. कुछ महीनों से डिवाइस के बारे में काफी जानकारियां सामने आ रही हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार आज कंपनी iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR/iPhone 9 को लॉन्च कर सकती है. आईफोन XR एक बजट फोन होगा पर फिर भी ये इतना सस्ता नहीं होगा.
Join us 12 September at 6:00 pm to watch the #AppleEvent live on Twitter. Tap ❤️ below and we’ll send you updates on event day. pic.twitter.com/ufxuu3kt9H
— Apple (@Apple) September 10, 2018
केवल इतना ही नहीं, उम्मीद है कि नए iPad Pro (2018), नए AirPods और कम कीमत वाले नए MacBook को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.
Weibo के मुताबिक, ऐप्पल के किफायती वेरिएंट iPhone Xc की शुरुआती कीमत 5,888 चीनी युआन (लगभग 62,100 रुपये), आईफोन एक्सएस की शुरुआती कीमत 7,388 चीनी युआन (लगभग 77,900 रुपये) और आईफोन एक्सएस प्लस की शुरुआती कीमत 8,388 चीनी युआन (लगभग 88,400 रुपये) हो सकती है.
लॉन्च इवेंट के दौरान एप्पल वॉच सीरीज 4 स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठ सकता है. नई स्मार्टवॉच पतले बेजल और बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आ सकती हैं.