अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल पर बैंकिंग सर्विसेस के उपयोग से पैसों का आदान-प्रदान करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. दरअसल, सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने ट्रोजन नाम के एक नए वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि यह वायरस गूगल प्ले मार्केटप्लेस (Google Play Marketplace) के रूप में स्मार्टफोन में आ सकता है और बड़ी सफाई से आपके बैंक डिटेल्स के साथ आपकी पर्सनल जानकारियों को भी चुरा सकता है. आपको बता दें कि सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इस वायरस यानी मालवेयर को GPlayed नाम दिया है.
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब कोई अटैकर इस वायरस को किसी व्यक्ति के मोबाइल में भेजता है तो यह वायरस उसके स्मार्टफोन की सारी गतिविधियों पर नजर रखने की इजाजत उसे देता है. इस वायरस को भेजकर अटैकर आपके फोन के कई फीचर्स को आसानी से कंट्रोल कर सकता है और आपके मोबाइल से आपकी बैंकिंग डिटेल्स व पर्सनल जानकारियां चुरा सकता है.
GPlayed वायरस का पता लगने के बाद सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने जब इसके कोड का विश्लेषण किया तब यह पता चला कि यह वायरस गूगल प्ले मार्केटप्लेस के नाम से मोबाइल यूजर्स को धोखा देता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस वायरस का आइकॉन गूगल के ऐप्स से मिलता-जुलता दिखाई देता है. यह भी पढ़ें: SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, 1 दिसबंर से बैंक बंद कर सकता है आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा, जानें क्यों?
बताया जा रहा है कि जैसे ही यह वायरस आपके मोबाइल में दाखिल होगा, इसका पूरा कंट्रोल अटैकर के हाथों में चला जाएगा. जिससे वो कहीं दूर बैठकर भी आपके मोबाइल को कंट्रोल कर सकता है. आपकी निजी जानकारी चुराने के साथ-साथ अटैकर इस वायरस की का इस्तेमाल आपके फोन को लॉक करने, डेटा मिटाने, कॉल करने या किसी ऐप को लॉन्च करने के लिए भी कर सकता है. बहरहाल इससे बचने के लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने फोन के सिक्योरिटी फीचर्स को और भी पुख्ता बना लें.