SBI खाताधारकों के लिए बुरी खबर, 1 दिसबंर से बैंक बंद कर सकता है आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा, जानें क्यों?
एसबीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

अगर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI में आपका अकाउंट है और आप इस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, 1 दिसंबर से आपकी इंंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद हो सकती है और इसकी जानकारी खुद एसबीआई ने अपने वेबसाइट पर दी है. बता दें कि एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, अगर आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब तक अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं किया है या उसे अपडेट नहीं किया है तो 1 दिसंबर से पहले करवा लें, नहीं तो आपकी यह सेवा बैंक की तरफ से बंद कर दी जाएगी.

बैंक की मानें तो अगर आपने 1 दिसंबर 2018 से पहले अपने मोबाइल नंबर को बैंक से अपडेट नहीं कराया तो आपकी इंटरनेट बैंकिस सेवा बंद कर दी जाएगी, जिसके बाद आप इस सेवा के जरिए लेन-देन नहीं कर पाएंगे.

अगर आप अपना मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर या अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाना होगा, ताकि आपकी इंटरनेट बैंकिस सेवा सही तरीके से जारी रह सके. यह भी पढ़ें: तेल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 18 तो डीजल 29 पैसे हुआ महंगा

बैंक की मानें तो अपने बैंंक के खाते से मोबाइल नंबर को अपडेट कराने से आपको आपके खाते से होने वाले हर लेन-देन की जानकारी मिलती रहेगी और किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचने में मदद भी मिलेगी. बहरहाल अगर आप किसी अपनी इस सेवा का लाभ उठाते रहना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर को बैंक के खाते से अपडेट कराएं.