मुंबई: दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप की सबसे खास बात यह है कि यह अपने ऐप में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है. इस बीच आज कल एक ऐसा लिंक तेजी से शेयर किया जा रहा है जो व्हाट्सऐप को अपग्रेड करने का दावा करता है. लेकिन यह एक धोखा है. इस लिंक पर दिए एप को इनस्टॉल करने से आपके स्मार्टफोन में वायरस आ जाएगा. इससे आपकी निजी जानकारियों में सेंध लग सकती है.
जानकारी के मुताबिक इस लिंक के जरिए आपके मोबाइल में एक फर्जी एप इनस्टॉल हो जाएगा. हालांकि इसमें दावा किया गया है की यह व्हाट्सऐप का अपग्रेडेड वर्जन 'गोल्ड' है. साथ ही लिंक के साथ एक मैसेज भी है. जिसमें लिखा होता है कि इसे डाउनलोड करके आप अपने फोन में इंस्टाल करते हैं तो आप एक बार में लगभग 100 लोगों को फोटो भेज सकते हैं और भेजे गए मैसेज को कभी भी डिलीट कर सकते हैं. लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होगा, उल्टा आपकी निजी जानकारियां चोरी हो सकती है.
उधर व्हाट्सऐप ने ऐसे किसी अपग्रेड से इंकार किया है. व्हाट्सऐप ने कहा है कि यह किस हैकिंग ग्रुप का काम हो सकता है. यह हैकर्स की हरकत सकती है. हमने कोई गोल्डन वर्जन लांच नहीं किया है.
इसलिए अगर आपने इस फर्जी एप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल किया है तो तुरंत डिलीट कर दें. साथ ही अपने स्मार्टफोन को फैक्टरी डेटा से रीसेट भी कर दें. वरना आपका डेटा चोरी हो सकता है. ज्ञात हो कि इससे पहले भी इस तरह के कई फर्जी मैसेज वायरल हो चुके हैं.