वो 3 स्मार्टफोन जो बदल देंगे आपके फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस
Photo: Twitter

वर्ष 2018 में Samsung, Huawei और Oppo जैसी हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने अपने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारा. अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोगों को फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है. इसी कड़ी में अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं और अच्छे ट्रिपल रियर कैमरा फोन की तलाश में हैं तो आज का हमारा ये लेख खास आप लोगों के लिए है.

हम आपको ऐसे हैंडसेट की जानकारी देंगे जो तीन रियर कैमरा के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि Samsung Galaxy A7 (2018), Huawei P20 Pro और Oppo R17 Pro तीनों ही स्मार्टफोन में आपको फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे मिलेंगे। जानिए इनके बारें में:

1) Samsung Galaxy A7 (2018)

सबसे पहले बात करते है दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग के Galaxy A7 (2018) स्मार्टफोन की. इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung के इस गैलेक्सी हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर किनारे पर है.

यह भी पढ़े: अगर गुम हो गया है आपका स्मार्टफोन, Google Maps की मदद से मिनटों में ऐसे खोजें

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,990 रुपये में उतारा गया था, लेकिन अभी यह वेरिएंट स्पेशल प्राइस के साथ 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है. वही दूसरी तरफ इसका प्रीमिमय वेरिेएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है. जिसका दाम वैसे तो 28,990 रुपये है, लेकिन अभी यह सिर्फ 25,990 रुपये में मिल रहा है. सबसे अहम बात यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ही मिलेगा.

2) Huawei P20 Pro

दूसरे नंबर पर बात करते है Huawei P20 Pro की. आपको बताना चाहते है कि इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर तीन कैमरा दिए गए हैं. इसके साथ ही हुवावे पी20 प्रो की कीमत 64,999 रुपये है लेकिन अभी यह हैंडसेट 54,999 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon इंडिया पर उपलब्ध है.

जानकारी के अनुसार हुवावे पी20 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आपको मिलेगा. इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है. Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है. फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है.

हुवावे पी20 प्रो स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर दो नहीं, तीन कैमरे दिए गए हैं. सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं. दूसरा, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर के साथ है. वहीं, तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है.

3) Oppo R17 Pro

तीसरे नंबर पर बात करते है Oppo R17 Pro स्मार्टफोन की. वैसे यह स्मार्टफोन सुपर VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ दिया गया है. सबसे अहम बात यह है कि इसकी मदद से सिर्फ 10 मिनट में फोन की बैटरी 40 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। ओप्पो आर17 प्रो की कीमत 45,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मिलेगा. यह खास स्मार्टफोन Amazon India, Flipkart, Paytm Mall सहित कई ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर आपको आसानी से मिलेगा.

इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा दिए गए है. जिसमे एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है. साथ ही दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/2.6 दिया गया है. तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा के साथ है. इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है.

Oppo R17 Pro में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूक टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन मात्र 183 ग्राम है। Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आपको मिलेगा.