Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई होने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. विनेश के इस फैसले पर पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा- विनेश आप हारी नहीं हैं, आपको हराया गया हैं. हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी. आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हैं. बता दें, कुश्ती के फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था.
कहा जा रहा है कि नियम के चलते वेट ज्यादा होने पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. अब सवाल ये उठता है कि विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर बजरंग पुनिया ने साजिश की आशंका क्यों जताई.
ये भी पढें: Vinesh Phogat Disqualification: ‘मुझे माफ, मैं हार गई…’, विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर क्या बोले पहलवान बजरंग पूनिया?
विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो 🫡😭 https://t.co/oRTCPWw6tj
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 8, 2024
दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट पर प्रतिबंध लगा दिया था. तत्कालीन डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश को खोटा सिक्का कहा था. बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ भारतीय महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इनके समर्थन में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक औ बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ से हटा दिया गया और लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट भी काट दिया. फिलहाल डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत में सुनवाई चल रही है.