पुरुष आईपीएल का मज्जा तो हम सब 2008 से ले रहे है जो हर साल नया आयाम छू रहा है. अब BCCI ने महिला आईपीएल लाने का फैसला किया जिसमे 5 टीम एक दुसरे से टकराएगी. पूरी दुनिया महिला आईपीएल का इन्तेजार बेसब्री से कर रही है. बीसीसीआई इसके लिए अपनी पूरी तैयारी कर रहा है. अब विमेंस आईपीएल 2023 के लिए अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. जिसके लिए खिलाड़ियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसकी BCCI ने आखिरी तारीख 26 जनवरी शाम 5 बजे तक रखा है. यह भी पढ़ें: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अवार्ड शो में इन खिलाड़ियों का रहा बर्चस्व, अवार्डो की लगाई झड़ी
बेस प्राइस निर्धारित करने का क्या है कैटेगरी
BCCI ने कैप्ड और अनकैप्ड सभी खिलाड़ियों को ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है. जिसमे कैप्ड प्लेयर्स के लिए 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये की तीन अलग-अलग बेस प्राइस वाली कैटेगरी निर्धारित की गई है. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 20 लाख और 10 लाख रुपये की 3 अलग-अलग बेस प्राइस कैटेगरी बनाया गया है.
इसमें BCCI ने खिलाड़ी के नीलामी के लिए एक नया नियम बनाया जिसमे अनसोल्ड खिलाड़ियों को दुबारा मौका दिया जाएगा. नीलामी में अगर कोई खरीदार नहीं मिलेगा, मगर रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत है. खरीदान न मिलने के बावजूद उनके पास ऐतिहासिक सीजन में खेलने का मौका होगा. उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर मौका मिल सकता है. इस सीजन में 5 फ्रेंचाइजियां महिला आईपीएल में टीम खरीदने को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने पहले ही अपनी दिलचस्पी दिखाई है