पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल मिल गया है. विमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ब्रोंज मेडल मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि अब तक किसी भी भारतीय महिला निशानेबाज ने ओलंपिक में पदक नहीं जीता था.
कौन हैं मनु भाकर?
भारत का हरियाणा राज्य मुक्केबाजों और पहलवानों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मनु भाकर ने इस राज्य को शूटिंग के क्षेत्र में भी गौरवान्वित किया है. झज्जर में जन्मीं मनु ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग, मुक्केबाजी और मार्शल आर्ट 'थान टा' में भाग लिया. 14 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया और उनके पिता ने उनकी इस राह में साथ दिया.
मनु भाकर के परिवार ने जताई खुशी
#WATCH | Haryana: Olympic medalist Manu Bhaker's grandmother says, "I bless her. She has done a great job. We will all welcome her once she is here. I will prepare a special food for her..."
Shooter Manu Bhaker wins bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/FZC3wN7A49
— ANI (@ANI) July 28, 2024
करियर की शुरुआत
2017 की राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मनु ने ओलंपियन हीना सिद्धू को हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल का रिकॉर्ड बनाया. 2018 में मनु ने ISSF विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता और 16 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की भारतीय स्वर्ण पदक विजेता बनीं. इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता.
🇮🇳🥉 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘 𝗕𝗥𝗜𝗟𝗟𝗜𝗔𝗡𝗖𝗘! Manu Bhaker wins India's first medal at #Paris2024 and what a way to do so! From heartbreak at Tokyo to winning a Bronze at Paris, Manu Bhaker's redemption story has been wonderful to witness.
🔫 A superb effort from her and here's hoping… pic.twitter.com/O7tqOuGFTa
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन
मनु भाकर ने 2018 यूथ ओलंपिक गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता, ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय बनीं. 2019 में उन्होंने ISSF विश्व कप में सौरभ चौधरी के साथ मिलकर तीन मिक्स्ड डबल्स स्वर्ण पदक जीते. नई दिल्ली में हुए 2021 ISSF विश्व कप में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत पदक जीते, जिससे वह टोक्यो ओलंपिक के लिए प्रमुख दावेदार बनीं.
टोक्यो ओलंपिक और उसके बाद
हालांकि, टोक्यो ओलंपिक में मनु का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. 10 मीटर एयर पिस्टल में उनकी पिस्टल में खराबी आ गई और मिक्स्ड 10 मीटर पिस्टल में वे शीर्ष आठ में स्थान नहीं बना पाईं. इसके बाद, उन्होंने जूनियर प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सीनियर स्तर पर वे संघर्ष करती रहीं.
हालिया उपलब्धियां
मनु ने 2022 काहिरा विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल में रजत और 2023 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता. 2023 ISSF विश्व कप के भोपाल चरण में उन्होंने कांस्य पदक जीता. हाल ही में, चांगवान में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में 25 मीटर पिस्टल में पांचवां स्थान प्राप्त कर उन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारत का कोटा हासिल किया.