पेरिस ओलंपिक में भारत की पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा पर राजनीति का आरोप लगाया है. विनेश ने कहा कि उषा ने उनकी अस्पताल में स्थिति के दौरान एक फोटो ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो उन्हें एक दिखावा लग रहा है.
विनेश फोगाट ने एक स्थानीय मीडिया चैनल से बातचीत में कहा, "मैं यहां खड़ी थी, और आप बिना बताए फोटो ले रहे हैं, फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम एक साथ हैं, ऐसा नहीं होता."
पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश को काफी निराशा का सामना करना पड़ा. गोल्ड-मेडल मैच के लिए निर्धारित वजन की जांच के दौरान वह 100 ग्राम अधिक वजन की पाई गईं, जिससे उन्हें पेरिस खेलों से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अपने करियर से संन्यास की घोषणा की.
उनकी संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में की गई अपील भी खारिज कर दी गई. पेरिस में अंतिम मैच से पहले वजन कम करने के प्रयासों के कारण वह डिहाइड्रेशन का शिकार हो गईं और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. विनेश ने पेरिस में अपने अनुभव को एक राजनीति से भरी स्थिति बताया, जिसने उनके खेल के प्रति निराशा को और बढ़ा दिया.
Vinesh Phogat EXPOSED PT USHA. 🤯
"PT Usha ma'am only came for the photo, she didn’t ask about my well-being. The photo was posted online just for show, it was all politics."#VineshPhogat pic.twitter.com/vHTafsN75y
— Sports With Naveen (@sportscey) September 11, 2024
विनेश ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से उनके डिसक्वालिफिकेशन को पलटने के लिए समर्थन बहुत ही धीरे-धीरे आया और केवल एक सोच के रूप में प्रतीत हुआ. उन्हें खुद ही CAS में अपील दायर करनी पड़ी. उन्होंने कहा, “हरीश साल्वे जी ने एक दिन बाद केस में शामिल हुए. यह मामला भारत का था या विनेश का? विनेश का. पेरिस में वकीलों ने मेरी ओर से मामला दायर किया. भारतीय सरकार ने इसे नहीं किया, वे तीसरे पक्ष थे.”
🚨BIG EXPOSE
I filed my case on my name. It should have been filed as a nation but the Indian government had already given up on that medal. I got zero support from the govt.
—Vinesh Phogat pic.twitter.com/Zm9F2f40m5
— Newton (@newt0nlaws) September 10, 2024
विनेश ने आगे कहा, "संजय सिंह से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकती. Wrestling Federation of India (WFI) के अध्यक्ष और उनकी यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के साथ बातचीत की दावे पर उन्होंने कहा, 'उनकी नीयत पर कोई शक नहीं है. हम उन पर भरोसा नहीं कर सकते. वह ब्रिजभूषण शरण सिंह के डमी उम्मीदवार हैं. WFI अब भी ब्रिजभूषण के घर से चलती है.'"
इस पूरे विवाद के बीच, विनेश फोगाट की आलोचनाएं और उनके द्वारा उठाए गए सवाल भारतीय खेल प्रशासन की पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर नए सवाल खड़े कर रहे हैं.