पुणे, 29 जुलाई: मौजूदा चैंपियन चेन्नई लायंस शनिवार को महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस से भिड़ेंगे. चेन्नई लायंस अपना पिछला मुकाबला दबंग दिल्ली टी.टी.सी के खिलाफ हार गई थी. अब सीजन 4 के फाइनल में पहुंचने के लिए वह जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. सत्यन गणशेखरन से अपना पिछला मैच हारने के बावजूद अचंत शरत कमल फ्रेंचाइजी के लिए प्रमुख खिलाड़ी होंगे औऱ उसे फाइनल में ले जाना चाहेंगे. यह भी पढ़ें: Japan Open 2023: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी हारे
इसके अलावा विश्व नंबर 33 बेनेडिक्ट डूडा और यांग्जी लियू अंतिम-4 दौर में अपना विजय क्रम जारी रखना चाहेंगे. डूडा ने टीम के अहम मुकाबले से पहले कहा, "पिछला मुकाबला करीबी था. हम पुनेरी पलटन टेबल टेनिस के खिलाफ अगले मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं। हमारी टीम में काफी क्वालिटी है. हम मौजूदा चैंपियन हैं और इस कारण जब हम किसी के खिलाफ खेलते हैं तो इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है."
दूसरी ओर, पुनेरी पलटन टेबल टेनिस को अपने युवा खिलाड़ी मानुष शाह पर भरोसा होगा, जिन्होंने पिछले लीग मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 17 कादरी अरुणा को हराकर इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया था. इसके अलावा अर्चना कामथ और इस टीम के पूर्व ऑल-अफ्रीका गेम्स चैंपियन अंतरराष्ट्रीय स्टार वर्ल्ड नंबर 21 उमर अस्सर भी टीम को आगे ले जाना चाहेंगे.
मानुष ने कहा, "हम शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जो यू मुंबा टीटी के खिलाफ था और काफी अच्छा रहा था. उमर अस्सर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हमें ठोस शुरुआत दी है. चेन्नई लायंस वास्तव में इस लीग में कठिन टीम है. हमारा ध्यान किसी भी हाल में अगला मुकाबला जीतने पर है."
टीमें-
चेन्नई लायंस
कोच: सोमनाथ घोष, जोर्ग बिट्जिगियो
खिलाड़ी: अचंत शरत कमल, यांग्जी लियू, बेनेडिक्ट डूडा, सुतीर्था मुखर्जी, पायस जैन और प्राप्ति सेन
पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस
कोच: एन रविचंद्रन, जोल्टन बटोर्फी
खिलाड़ी: उमर अस्सर, मानुष शाह, अर्चना कामथ, स्नेहित एसएफआर, अनुषा कुटुम्बले और हाना माटेलोवा