Happy Birthday Sania Mirza: जानें पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली सानिया मिर्जा के बारे में कुछ अनसुनी बातें
सानिया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा  (Sania Mirza) आज 33 साल की हो गईं. सानिया ना सिर्फ भारत में बल्कि पुरे विश्व में अपने नाम का परचम लहराया है. सानिया ने महज 6 साल की उम्र में टेनिस (Tennis) खेलना शुरू कर दिया था और वो अपने इस पैशन को प्रोफेशन में तबदील करना चाहती थी. भारत में वैसे तो क्रिकेटरों को सुपरस्टार माना जाता था पर सानिया ने अपनी मेहनत और लगन से स्टार प्लेयर बनकर उभरी. सानिया भारत की सबसे बड़ी महिला टेनिस प्लेयर बनीं साथ ही भारत के कई उभरते टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श भी बनी.

सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था पर वो बाद में अपने परिवार के साथ हैदराबाद चलीं गई. सानिया किसी भी चुनौती से कभी पीछे नहीं हटी. वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं, जिसे ग्रैंड स्लैम इवेंट में उतारा गया था. आपको बता दें कि उन्होंने सिंगल करियर में विश्व की अन्य टेनिस प्लेयर जैसे कि मार्टिना हिंगिस, स्वेतलाना कुजनेत्सोवा, वेरा जवोनारेवा और मैरियन बारटोली दिग्गजों से बड़ी जीत हासिल की.

 

View this post on Instagram

 

Doesn’t matter where I am looking this kid always finds the camera 🤷🏽‍♀️👶🏽😅 ❤️ ♾ #Izzy

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने की रिटायरमेंट की घोषणा, सानिया मिर्जा ने शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

साल 2003 में सानिया ने भारत की नंबर 1 खिलाड़ी का स्थान हासिल किया और 2013 में उन्होंने सिंगल करियर से सन्यास ले लिया. सिंगल में अपने शानदार करियर के दौरान वह यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने में सफल रही. सानिया ने अपने डबल करियर में भारत को कई बड़ी उपलब्धियों से गौरवान्वित किया. 33 वर्षीय सानिया ने अपने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जोकि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016, विंबलडन 2015 और यूएस ओपन 2015 जीता.

सानिया मिर्जा ना केवल एक टेनिस खिलाड़ी के नाम से उभरी बल्कि महिलाओं के लिए एक उम्दा उदाहरण भी बनीं. अपने इस क्षेत्र में उनको कई बड़ें सम्मान हासिल किए, जैसे कि साल 2004 में अर्जुन पुरस्कार, 2006 में पदम श्री, 2015 में राजीव गांधी खेल रत्न और 2016 में पद्म भूषण. सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी कर ली और साल 2018 में एक लड़के को जन्म दिया. अपने लड़के के जन्म के बाद सानिया ने कहा कि वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक से टेनिस की दुनिया में वापसी करने का लक्ष्य बना रही हैं.