भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने चयनित पदों के लिए नए सिरे से आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इसके तहत आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है. अब देखना यह होगा कि कौन से पूर्व क्रिकेटर इसके लिए आवेदन करते हैं. यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा को फैन ने दी सलाह, बदले में मिला मजेदार जवाब, देखें Tweet
रिपोर्ट्स माने तो टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर अजित अगरकर नए चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे ऊपर चल रहे हैं. अजित अगारकर ने पहले भी इस पद के लिए आवेदन किया था., लेकिन पिछली बार वह रेस में पीछे रह गए थे लेकिन इस बार जैसे हालात बने हैं माना जा रहा है कि उनके चांस काफी ज्यादा बन रहा हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि अजित अगरकर से अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन अगर वह इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पूरी तरह से उनकी च्वाइस है. पिछली बार वह काफी करीब पहूच गए थे, लेकिन जीत नहीं पाए थे. वह युवा हैं, साथ ही उनके पास तीनों फॉर्मेट का अनुभव है यहाँ तक को उन्होंने आईपीएल भी खेला है.
बता दें कि अजित अगरकर इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच काम कर रहे हैं. अगर वह चीफ सेलेक्टर की जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें आईपीएल की इस जॉब को छोड़ना होगा. हालांकि, अगर बीसीसीआई के नियमों को देखें तो अजित अगारकर इस जॉब के लिए पूरी तरह से फिट बैठते हैं.
अजित अगरकर का क्रिकेट करियर: उन्होंने 26 टेस्ट में 58 विकेट, 191 वनडे में 288 विकेट, 4 टी-20 में 3 विकेट जबकि 32 आईपीएल मैच में 29 विकेट उनके नाम दर्ज है