Never Bowled a No-Ball: भारत का एक दिग्गज तेज गेंदबाज जिसने आजतक नहीं फेंकी एक भी नो बॉल, जानें कौन हैं वो धुरंधर
Bhuvneshwar Kumar

Never Bowled a No-Ball: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने 1-1 से सीरीज बराबरी कर ली हैं. भारत ने पहले मुक़ाबले में बांग्लादेश को दो रन से हराकर साल की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन दुसरे मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी थी अब तीसरा मुक़ाबला दोनों टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण हो गया है, दोनों टीम उस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी. दुसरे मुकाबले में भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सभी के निशाने पर रहे निशाने पर रहे इसका कारण यह था कि उन्होंने अपने स्पेल में 5 नो बॉल फेंकी थी. क्रिकेट में नो बॉल फेकना एक बड़ी गलती मानी जाती है, इसमें गेंदबाज द्वारा अपना नियंत्रण खोने के बाद पैर नियंत्रण लाइन से बाहर चला जाता है. लेकिन आज हम एक ऐसे गेंदबाज की बात करने वाले है जो भारतीय टीम ने पिछले 10 साल से खेल रहा है लेकिन अभी तक T20I में एक भी नो बॉल नहीं फेकी है. यह भी पढ़ें: निर्णायक मैच जीतने के लिये तेज गेंदबाजों और शीर्षक्रम पर भारत का फोकस

ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह के बाद सबसे ज्यादा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भारत के अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने अपने 10 साल बड़ी करियर में एक ऐसी गलती नहीं की है. उन्होंने 15 दिसंबर 2012 को बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था. तब से लेकर अभी तक भुवनेश्वर ने इंटरनेशनल टी20 में कुल 298.3 ओवर फेंके हैं अब तक नो बॉल फेकने की गलती करने से दूर रहे है.

भुवि अभी भारतीय सेलेक्टर्स का एक पसंदीदा खिलाड़ी है. उनका टी20 करियर अभी भी सफल चल रहा है. भुवि ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 नवंबर 2022 को अपना आखिरी टी20 मैच नेपियर में  खेला था. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है. भुवनेश्वर ने अपने T20I करियर में उन्होंने 87 टी20 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने  इकॉनमी रेट 6.96 और औसत 23.10 90 विकेट लिये हैं.