आध्यात्मिक गुरु सदगुरु गोल्डन गर्ल हिमा दास पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए हैं. हिमा ने इसी महीने पांच स्वर्ण पदक जीते हैं और उनकी इस उपलब्धि से पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. आध्यात्मिक गुरु सदगुरु ने भी हिमा को बधाई दी है, हालांकि उन्होंने बधाई संदेश में जिस शब्द का इस्तेमाल किया है उससे वह अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.
सदगुरु ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "हिमा दास, भारत के लिए एक गोल्डन शावर (सोने की बारिश) की तरह. बधाई और आशीर्वाद." हालांकि उनका यह गोल्डन शॉवर शब्द यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने सदगुरु को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्डन गर्ल हिमा दास को दी बधाई
गौरतलब है कि 'गोल्डन शावर' एक स्लैंग की तरह इस्तेमाल होता है. इसका मतलब सेक्शुअल डिजायर के लिए किसी के ऊपर पेशाब करना होता है. हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है.
इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.