Did Hima Das Win Gold Medal: हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता गोल्ड मेडल?  जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
हिमा दास (File Photo)

Did Hima Das Win Gold Medal at Commonwealth Games 2022: इंडियन वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने शनिवार को बर्मिघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का परचम लहराते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत. भारत को राष्ट्रमंडल खेल में पहला सिल्वर मेडल मिलने के बाद जहां लोग खुश हैं. वहीं इस ख़ुशी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायलर हुआ है. जिसमें दावा किया गया है कि भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

स्टार एथलीट हिमा दास के जीत को लेकर वीडियो वायलर होने के बाद लोग बधाई देने शुरू कर दिए. लेकिन बताना चाहेंगे कि स्टार एथलीट हिमा दास का यह वीडियो चार साल पुराना 2018 का है. जिस वीडियो को उनका  तीन अगस्खेत को खेल शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायलर  हुआ है. यह भी पढ़े: Sanket Mahadev Sargar In CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेल में भारत को मिला पहला सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव मारी बाजी

देखें वायलर वीडियो:

वीडियो:

बधाई देने वालों में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे. सहवाग ने एक गलती ये कर दी कि उन्होंने संकेत की जगह हिमा दास को मुकारक बाद दे दी और जब उन्हें अपनी इस गलती का अहसास हुआ तब उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

देखें वीडियो:

वैसे हिमा के गोल्ड मेडल जीतने की खबर भले ही सच्ची न हो, लेकिन बर्मिंघम में हिमा से गोल्ड जीतने की उम्मीदें बिल्कुल सच्ची हैं. हिमा अतीत में कई बार साबित कर चुकी हैं कि उनके भीतर दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का माद्दा है। वह मजबूत इरादों वाली एथलीट हैं, जिन्हें जीत से कम कोई भी चीज संतुष्ट नहीं कर पाती. बचपन से ही वह हर मोड़ पर इस बात को साबित करती आई हैं.