5 फरवरी (रविवार) को SA20 लीग के 27वें मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में भारतीय समयनुसार शाम 5:00 बजे से खेला जाएगा. आज के मेजबान जोहान्सबर्ग इस समय तालिका में चौथे स्थान पर हैं. एक जीत उन्हें दूसरे नंबर पर ले जा सकती है. वहीं, एडेन मार्कराम (Aiden Markram) की टीम अगर जीत जाती है तो अंक तालिका में दूसरा स्थान सुरक्षित कर सकती है. गौरतलब हो कि दोनों टीमें इस मैच में उतरेंगी क्योंकि उनका पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस बीच, जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले लीग में सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया था.
जॉबर्ग सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप मैच कब और कहां खेला जाएगा?
5 फरवरी (रविवार) को SA20 लीग के 27वें मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में भारतीय समयनुसार शाम 5:00 बजे से खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: महिला के साथ ज्यादती का वीडियो वायरल होने के बाद हरभजन सिंह ने कड़ा एक्शन की मांग, देखें वीडियो
जॉबबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला कब- कहां और कैसे देखें
साउथ अफ्रीकन T20 लीग में जॉबबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला आप टीवी पर मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. और इस मुकाबले को मोबाइल पर या ऑनलाइन Jio Cinema App पर आप असानी से देख सकते हैं.
ट्वीट देखें:
For one last time in the league phase. Let's get that (?), Risers! ?#SEC #SunrisersEasternCape #JSKvSEC #SA20 #PlayWithFire pic.twitter.com/KRkPTP4kv5
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) February 5, 2023