Rishabh Pant: ऋषभ पंत को कब तक मौका देता रहेगा भारत, पिछले आठ मुकाबले में नहीं कर पाए है कोई कमाल
ऋषभ पंत (Photo: ANI)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार खराब फॉर्म जूझ रहे है लेकिन भारतीय मैनेजमेंट उनको मौका दिए जा रहे है. T20 वर्ल्ड कप में भी मौका मिला लेकिन एक बार भी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतार पाए है. उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पंत कोई अच्दोछी पारी खेलने में नाकामयाब रहे थे. टेस्ट और वनडे क्रिकेट अपने प्रदर्शन से काफ़ी चर्चा में रहने वाले पंत आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके है. जब से उन्हें भारतीय टीम में शामिल अब तक वह टी20 क्रिकेट में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सके है. 2022 में भारत के लिए ऋषभ पंत ने 25 पारियों में 21.41 के औसत से मात्र 364 रन बना पाए है. इस साल उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 52 रन है. यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने कहा, शिखर को जो सराहना मिलनी चाहिए, वह नहीं मिली

ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करने का भी मौका मिला लेकिन फिर से फेल हो गए. सभी को उम्मीद थी कि शायद पंत पावरप्ले में भारत के लिए तेजी से रन बना पाएंगे लेकिन वहा भी फेल हो गए. हालाँकि तीन मैचों की सीरीज में एक मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन दो मैचों में पंत ओपनिंग करने उतरे लेकिन पहले मैच में 13 गेंद में मात्र 6 रन बनाए और दूसरे मैच में

ऋषभ पंत द्वारा पिछली 8 मैच में बनाये गए रन

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 रन

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड- 11 रन

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड- 6 रन

4. भारत बनाम इंग्लैंड- 6 रन

5. भारत बनाम जिम्बाब्वे- 3 रन

6. भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन

7. भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 9 रन

8. भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 27 रन

लगातार मौके मिलने पर भी फॉर्म में वापसी नहीं कर पाना उनके टीम में बने रहने पर टीम मैनेजमेंट सवालो के घेरे में है, जिसका विरोध कई बार सोशल मीडिया पर देखा जा चूका है. अब देखना यही है कि वे कब फॉर्म में वापस आयेंगे या टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.