ऑकलैंड , 25 नवम्बर : पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन को जो सराहना मिलनी चाहिए, वह नहीं मिली. शिखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले वनडे में 79 गेंदों पर 72 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान एक समय धीमा रहने के बावजूद शिखर ने वापसी की और अपनी पारी में 13 चौके लगाए और शुभमन गिल के साथ 124 रन की ओपनिंग साझेदारी की. गिल ने भी अर्धशतक बनाया और भारत ने 306/7 का मजबूत स्कोर बनाया.
शास्त्री ने मैच के दौरान प्राइम वीडियो पर कहा, "वह काफी अनुभवी है लेकिन उन्हें जो सराहना मिलनी चाहिए वह नहीं मिली. ईमानदारी से कहूं तो ज्यादातर ध्यान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर लगा रहता है लेकिन यदि आप उनका वनडे रिकॉर्ड उठाकर देखें और बड़े मैचों में शीर्ष टीमों के खिलाफ उनकी कुछ पारियों को देखें तो उनका रिकॉर्ड शानदार है. शीर्ष क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज काफी अंतर डालता है." यह भी पढ़ें : IND vs NZ, 1st ODI 2022 Live Inning Updates: भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिए 307 रनों का लक्ष्य, अय्यर के 80 रन
शास्त्री का महसूस करना है कि शिखर अपने स्वाभाविक स्ट्रोक प्ले के अलावा इस फॉर्मेट में अपने विशाल अनुभव और टीम में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने में काफी उपयोगी साबित होंगे. पूर्व कोच ने कहा, "बॉल जब उनके बल्ले पर आती है तो वह उसे पसंद करते हैं और मुझे लगता है कि उनका अनुभव काफी उपयोगी होगा. टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और खेल के इस प्रारूप में उनका अनुभव काफी कारगर साबित होगा."