PKL 10 Points Table Update: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सीजन 10, 2 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ और 21 फरवरी 2024 को समाप्त होगा. बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन सहित कुल 12 टीमें , तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा, बंगाल वारियर्स मौजूदा पीकेएल 2023 में भिड़ रहे हैं. इस बीच पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.
अंक तालिका में दबंग दिल्ली के.सी 7वें पायदान से छलांग लगा के पांचवें पायदान पर आ गयी है. दरअसल, दबंग दिल्ली के.सी ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के मैच में नोएडा इंडोर स्टेडियम में यूपी योद्धा पर 25-35 से जीत हासिल की. बता दें की पुनेरी पलटन वर्तमान में 31 अंकों के साथ पीकेएल 2023 अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 6 में जीत और 1 में हार मिली है. वहीं दूसरे स्थान पर जयपुर पिंक पैंथर्स के 8 मैचों 4 जीत और 2 हार और 2 ड्रा के साथ 28 अंक है.
देखें ट्वीट:
𝙄𝙣 𝙩𝙤𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩'𝙨 𝙝𝙚𝙖𝙙𝙡𝙞𝙣𝙚𝙨...📰
The Mumboys & the Dabangs move 🆙 after their brilliant wins 🤩#ProKabaddiLeague #ProKabaddi #HarSaansMeinKabaddi #PKL #PKLSeason10 #TTvMUM #UPvDEL pic.twitter.com/mU8XPCmCyY
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 30, 2023
वहीं जयपुर गुजरात जेंट्स 4 मैच जीतकर और 2 हार के बाद 28 अंकों के साथ स्टैंडिंग टेबल में तीसरे स्थान पर है. यु मुम्बा 26 अंकों के साथ पीकेएल स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है. प्रो कबड्डी के मौजूदा सीजन में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. वे प्रो कबड्डी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं, और 8 में से केवल 1 मैच जीते हैं.