
दुबई, 6 सितम्बर : पाकिस्तान की भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में रोमांचक जीत में शानदार अर्धशतक बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के दाएं घुटने में चोट है और उनका फॉलो-अप स्कैन किया जाएगा.
एशिया कप में रविवार की रात भारत के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए मोहम्मद रिजवान का एमआरआई स्कैन हुआ है. स्कैन का परिणाम आना अभी बाकी है. पाकिस्तानी टीम का मैनेजमेंट चाहता है कि किसी समस्या में फंसने को देखते हुए जरूरी एहतियात बरती जाए.
भारत की पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद हसनैन की बाउंसर को लपकने के लिए रिजवान हवा में कूदेml" title="FACT CHECK: पीएम मोदी को गिफ्ट में मिला सैनिटरी पैड्स? AI एडिटेड तस्वीर वायरल, जानें असली सच्चाई">FACT CHECK: पीएम मोदी को गिफ्ट में मिला सैनिटरी पैड्स? AI एडिटेड तस्वीर वायरल, जानें असली सच्चाई