Pakistan vs New Zealand Preview: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से पहले जानें- क्या कहता है दोनों का इतिहास

दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 5 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है, जबकि कीवी टीम ने दो बार जीत हासिल की है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में कीवी टीम के पास बदला लेने और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

09 नवंबर, 2022 (बुधवार) को T20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान एक दूसरे को टूर्नामेंट से बाहर निकाल फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेंगे. विश्व कप के इतिहास में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान 16वीं बार आमने-सामने होंगे. T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड इस समय काफ़ी मजबूत टीम की तरह दिख रहा है. यह भी पढ़ें: पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच काटें की टक्कर आज, जानें कब, कैसे और कहां देखें मुकाबला

अगर न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान हेड टू हेड (NZ vs PAK Head to Head) की बात करें तो दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमो ने कुल 15 मैच खेले गए हैं. जिसमे से 11 मैचों में पाकिस्तान जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ चार बार जीत मिली है. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें से 4 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं.

जानें कब, कैसे और कहां देखें मुकाबला

09 नवंबर, 2022 (गुरुवार) को ICC T20 विश्व कप 2022 में PAK vs NZ  का मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयनुसार 01:30 PM से खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का आधिकारिक OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar App और वेबसाइट पर करेगा. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले सेमीफाइनल में भिड़ंत आज, जानें कैसा रहेगा मौसम

पाकिस्तान न्यूजीलैंड से कैसे बेहतर

इतना ही नहीं, दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 5 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है, जबकि कीवी टीम ने दो बार जीत हासिल की है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में कीवी टीम के पास बदला लेने और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है.

पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा

सेमीफाइनल में पाकिस्तान की यात्रा कठिन थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड को हराकर ग्रुप वन में शीर्ष स्थान हासिल किया और अंतिम चार में पहुंचा है. सुपर 12 में भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद बाबर आजम और उनकी टीम जल्द ही स्वदेश लौटने की तैयारी में थी, लेकिन नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ा दीं और उन्होंने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Share Now

\