Pak vs NZ, T20 WC 2022, Sydney Weather & Pitch Report: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले सेमीफाइनल में भिड़ंत आज, जानें कैसा रहेगा मौसम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credits ANI)

09 नवंबर, 2022 (बुधवार) को T20 विश्व कप 2022 पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिडनी में SCG में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. PAK बनाम NZ मैच से पहले, हम सिडनी के मौसम, बारिश के पूर्वानुमान और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट पर एक नज़र डालेंगे. यह भी पढ़ें: हम वर्ल्ड कप में IND vs PAK फाइनल नहीं देखना चाहते, सेमीफाइनल मैच से पहले बोले इंग्लैंड के कप्तान

सेमीफाइनल के तक सफ़र दोनों टीमो के लिए अलग- अलग रहा है. न्यूजीलैंड जो लगातार मैच जीतकर पहुची है लेकिन पाकिस्तान अपने पहले 2 मुकाबले हारने के बाद अंत में तीन मैच जीतकर अपनी जगह पक्की की लेकिन दक्षिण अफ्रीका का नीदरलैंड के हाथों हार का इन्तेजार करना पड़ा,  लगातार. इस बीच, न्यूजीलैंड ने सुपर 12 में एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें पांच में से सिर्फ एक मुकाबले हारी थी.

SCG का मौसम का हाल

09 नवंबर, 2022 (बुधवार) को सिडनी में मौसम की मिजाज ठीक नहीं दिख रही है. पूरे मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा. सौभाग्य से, SCG में मैच के दौरान बारिश की संभावना बहुत कम  है. मौसम विभाग की माने तो बारिश की 20 फीसदी संभावना है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट

शुरु में बल्लेबाजो को मदद मिलती दिख रही है और  तेजी से रन बनते देख सकते है, इस पिच पर तेज गेंदबाजो को उछाल का पूरा सहयोग मिलेगा. स्पिनर के लिए उतना अच्छा नहीं दिख रहा है उनको देर से गेंदबाजी करते देख सकते है. दोनों टीमों के पास बहुत अच्छे स्पिनर हैं जो खेल का परिणाम तय कर सकते हैं.