Kho Kho World Cup 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू होगा खो खो का महाकुंभ, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें मैच का सीधा प्रसारण समेत पूरा शेड्यूल
kho kho (Photo: IANS)

Kho Kho World Cup 2025 Live Streaming: खो खो वर्ल्ड कप 2025 का आगाज कल यानी 13 जनवरी से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और नेपाल के बीच इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसमें पुरुष और महिला वर्ग में कुल 23 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय पुरुष टीम ग्रुप ए में नेपाल, पेरू, ब्राज़ील और भूटान के साथ है. जबकि महिला टीम ग्रुप ए में ईरान, मलेशिया और कोरिया के साथ है. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. Kho Kho World Cup 2025 Schedule: खो खो वर्ल्ड कप का पूरा कार्य्रक्रम जारी, इस दिन से होगी शुरुआत, भारत और नेपाल के बीच पहला मुकाबला

पुरुष और महिला टीमों को चार चार वर्गों में बांटा गया है. पुरुष वर्ग की टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत नेपाल, पेरू, ब्राज़ील और भूटान को ग्रुप ए में रखा गया है. दक्षिण अफ्रीका ,घाना ,अर्जेंटीना ,नीदरलैंड और ईरान को ग्रुप बी में रखा गया है. बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और पोलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है जबकि इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और केन्या को ग्रुप डी में रखा गया है.

भारतीय पुरुष टीम सोमवार को उद्घाटन समारोह के बाद नेपाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि महिला टीम मंगलवार को कोरिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) ने पुरुषों और महिलाओं के लिए 15-15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है.

साल 2016 में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले प्रतीक वायकर भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी करेंगे. भारतीय महिला टीम की कप्तानी ऑलराउंडर प्रियांका इंगले करेंगी. खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज से शुरु होंगे. इसके बाद नॉकआउट राउंड खेले जाएंगे. खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले 19 जनवरी को होंगे.

Kho Kho World Cup 2025: Full schedule 
Men’s division 

Date Match Group Time (IST)
Jan 13, Mon India vs Nepal A 8:30 PM
Jan 14, Tue South Africa vs Ghana B 10:30 AM
Jan 14, Tue Bangladesh vs Sri Lanka C 11:15 AM
Jan 14, Tue England vs Germany D 11:15 AM
Jan 14, Tue Ghana vs Netherlands B 11:15 AM
Jan 14, Tue Peru vs Bhutan A 12:30 PM
Jan 14, Tue Argentina vs Iran B 1:00 PM
Jan 14, Tue South Korea vs Poland C 2:45 PM
Jan 14, Tue Malaysia vs Kenya D 4:00 PM
Jan 14, Tue South Africa vs Netherlands B 4:30 PM
Jan 14, Tue Bangladesh vs USA C 5:15 PM
Jan 14, Tue England vs Australia D 6:30 PM
Jan 14, Tue Nepal vs Peru A 6:30 PM
Jan 14, Tue Ghana vs Argentina B 7:45 PM
Jan 14, Tue India vs Brazil A 8:15 PM
Jan 15, Wed Sri Lanka vs USA C 10:30 AM
Jan 15, Wed Australia vs Kenya D 11:00 AM
Jan 15, Wed Nepal vs Brazil A 11:15 AM
Jan 15, Wed Ghana vs Netherlands B 11:15 AM
Jan 15, Wed Germany vs Australia D 10:00 AM
Jan 15, Wed Bangladesh vs South Korea C 12:30 PM
Jan 15, Wed South Africa vs Argentina B 2:45 PM
Jan 15, Wed England vs Malaysia D 3:15 PM
Jan 15, Wed Brazil vs Bhutan A 5:15 PM
Jan 15, Wed Netherlands vs Iran B 5:15 PM
Jan 15, Wed Sri Lanka vs South Korea C 7:45 PM
Jan 15, Wed India vs Peru A 8:15 PM
Jan 16, Thu Nepal vs Bhutan A 9:15 AM
Jan 16, Thu Ghana vs Iran B 8:45 AM
Jan 16, Thu Germany vs Kenya D 10:30 AM
Jan 16, Thu Sri Lanka vs Poland C 10:00 AM
Jan 16, Thu Peru vs Brazil A 11:15 AM
Jan 16, Thu Malaysia vs Australia D 12:30 PM
Jan 16, Thu South Korea vs USA C 3:15 PM
Jan 16, Thu Bangladesh vs Poland C 5:45 PM
Jan 16, Thu India vs Bhutan A 8:15 PM
Jan 17, Fri Quarter-finals - 11:45 AM onwards
Jan 18, Sat Semi-finals - 5:45 PM onwards
Jan 19, Sun Final - 8:15 PM

इस फॉरमेट से खेला जाएगा टूर्नामेंट

खो खो विश्व कप 2025 राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसके बाद नॉकआउट मैच होंगे. टीमों को पांच-पांच टीमों के चार समूहों में बांटा गया है (महिला वर्ग में ग्रुप ए में केवल चार टीमें होंगी). प्रत्येक टीम अपने समूह की अन्य टीमों में से प्रत्येक के विरुद्ध एक मैच खेलेगी. ग्रुप चरण के अंत में, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

यह आयोजन क्वार्टरफाइनल चरण से नॉकआउट नियमों का पालन करेगा, जिसमें विजेता सेमीफाइनल और फिर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. फाइनल के विजेता को खुद को पहली बार खो खो विश्व चैंपियन कहलाने का अधिकार मिलेगा. नॉकआउट चरण में एक भी हार टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

भारतीय स्क्वाडः

भारतीय पुरुष खो-खो टीम– सुयश गर्गाटे, प्रतीक वायकर (कप्तान), रामजी कश्यप, शिवा पोटिर रेड्डी, प्रभानी साबर, मेहुल, सचिन भार्गो, आदित्य गणपुले, गौतम एमके, निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी, सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे, एस रोक्सन सिंह. स्टैंडबाय– विष्णुनाथ जनकीराम, अक्षय बांगरे, राजवर्धन शंकर पाटिल.

भारतीय महिला खो-खो टीम- प्रियांका इंगले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेशमा राठौर, सुभाश्री सिंह, मगई माझी, भीलर देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, चैत्रा आर, अंशु कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नाजिया बीबी, नसीरीन शेख, मीनू, मोनिका. स्टैंडबाय: संपदा मोरे, प्रियांका भोपी, ऋतिका सिलोरिया.

भारत में खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?

भारत में खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर होगी. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर इसे प्रसारित किया जाएगा.

भारत और नेपाल के बीच होने वाले मुकाबले को कब और कहां देखें?

भारत में खो-खो वर्ल्ड कप के पुरुष मुकाबले 13 जनवरी को भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे किया जाएगा.