लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. आयरलैंड की टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर महज 254 रन ही बना सकीं. आयरलैंड की तरफ से कूल्टर रीली ने सबसे ज्यादा 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस उम्दा पारी के दौरान कूल्टर रीली ने 113 गेंदों पर 10 चौके लगाई.
...