नासिक, 12 जनवरी: महाराष्ट्र के नासिक जिले के द्वारका सर्किल में रविवार को एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शाम साढ़े सात बजे अयप्पा मंदिर के निकट हुई. उन्होंने बताया, ‘‘टेम्पो में 16 यात्री सवार थे, जो यहां सिडको क्षेत्र जा रहे थे. वे निफाड में एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे.
टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ घायलों की हालत गंभीर है.’’ उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में निवासियों और राहगीरों के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया.
ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ की मौत
STORY | Eight dead, several injured as tempo rams into truck carrying iron rods in Nashik
READ: https://t.co/p4vpYkcfR5
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/7BhVl1qVEt
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)