Delhi Elections 2025: BJP की तीसरी लिस्ट में मोहन बिष्‍ट का नाम, मुस्तफाबाद से बनाए गए उम्‍मीदवार
Mohan Singh Bisht | X

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है. इस बीच बीजेपी ने एक और कैंडिडेट के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर उन्हें मुस्तफाबाद सीट से मैदान में उतारा है. करावल नगर सीट से अब कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्होंने 2019 में आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर BJP का दामन थामा था.

Delhi Elections 2025: मैं किसी पद का दावेदार नहीं... CM फेस के दावे पर रमेश बिधूड़ी का AAP को जवाब.

टिकट कटने पर नाराज थे मोहन बिष्ट

मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर से टिकट काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की और इसे पार्टी का 'गलत फैसला' बताया था. बिष्ट ने कहा था, "कपिल मिश्रा को करावल नगर से उतारना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है, और इसके नतीजे 5 फरवरी को होने वाले मतदान के बाद दिखेंगे." हालांकि, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद बिष्ट ने अपनी नाराजगी को पीछे छोड़ते हुए मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ने की सहमति दे दी.

मुस्तफाबाद में बड़ा मुकाबला

मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी ने बिष्ट को उम्मीदवार बनाकर अपना भरोसा जताया है. यह सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली में महत्वपूर्ण मानी जाती है. यहां AIMIM ने ताहिर हुसैन को टिकट दिया है, जो 2020 के नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं. ताहिर हुसैन के चुनाव मैदान में उतरने से यह सीट खासा विवादित और चर्चा में आ गई है.

कपिल मिश्रा को मिला करावल नगर से मौका

BJP ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को मौका दिया है. मिश्रा, जो पहले AAP का हिस्सा थे, ने 2019 में बीजेपी का दामन थामा था. मिश्रा की उम्मीदवारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है, लेकिन इसे लेकर मोहन सिंह बिष्ट के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है.