
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2019 के दौरान खेलो इंडिया एप (Khelo India App) लॉन्च किया. इस दौरान खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) भी मौजूद थे. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि मोबाइल एप से नौजवान युवा खिलाड़ी देश के सभी मैदानों को देख और उनके नियमों को जान सकेंगे और अपना फिटनेस चेक कर सकेंगे. बता दें कि यह मोबाइल फिटनेस एप्लीकेशन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की तरफ से लाया गया है. यह अपनी तरह का पहला स्पोर्ट्स एप है.
इस एप को लॉन्च करने का उद्देश्य आम जनता और विशेष रूप से युवाओं के बीच फिटनेस और खेल के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है. �ps://hindi.latestly.com/search/">

