नई दिल्ली: हाल ही में भैंसों की परंपरागत दौड़ (कंबाला) में इतिहास रचते हुए जमैका (Jamaica) के उसैन बोल्ट (Usain Bolt) की रफ्तार को पीछे छोड़ने वाले धावक श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda) का भी रिकॉर्ड टूट चूका है. जी हां इसी खेल में निशांत शेट्टी (Nishant Shetty) नाम के एक नए धावक ने मंगलवार यानि आज 145 मीटर की दुरी महज 13.61 सेकंड में पूरी की. निशांत शेट्टी के इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 100 मीटर की दूरी महज 9.51 सेकंड में पूरी की है.
इससे पहले हाल ही में कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस खेल में 145 मीटर की दुरी 13.62 सेकेंड में पूरी की थी. गौड़ा के इस उम्दा प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी की थी. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद गौड़ा ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'लोग मेरी तुलना बोल्ट से कर रहे हैं. ये बिल्कुल ठीक नहीं है. बोल्ट पेशेवर खिलाड़ी हैं. मैं तो सिर्फ खेतों में दौड़ता हूं. मैं इस वजह से तेज दौड़ा, क्योंकि मेरी भैंसें तेज दौड़ीं. मैं तो सिर्फ उनके पीछे भाग रहा था.'
#BIGNEWS: Kambala jockey Nishant Shetty breaks #SrinivasaGowda's record by completing Kambala run of 143 meters in just 13.61 seconds. pic.twitter.com/DDu9r2hjWf
— NEWS9 (@NEWS9TWEETS) February 18, 2020
बता दें कि सबसे तेज धावक के रूप में 100 मीटर की दुरी तय करने का रिकॉर्ड जमैका के उसैन बोल्ट के नाम है. बोल्ट ने यह दुरी 9.58 सेकंड में पूरी की थी. बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 में ट्रेलानी के शेरवुड में हुआ था.