10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचो के श्रृंखला का पहला वनडे मैच गुवाहटी में खेला जाएगा. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हो रही है. वही कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद ऋषभ पंत एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए है. जिसके बाद भारतीय टीम का सबसे बड़ा चिंता का विषय यह है कि पंत के अनुपश्तिथि में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन या केएल राहुल में से किसे टीम में विकेटकीपिंग के लिए जगह मिलेगी. यह भी पढ़ें: यहां जानें रवींद्र जडेजा की कब होगी मैदान पर वापसी, एनसीए के सामने आज से देंगे फिटनेस टेस्ट
अनुभव में भारी परेंगे केएल राहुल
केएल राहुल के पास विकेटकीपिंग के साथ साथ बल्लेबाजी का भी लम्बा अनुभव है जिसका फ़ायदा भारतीय टीम उठा सकती है. उन्होंने तत्काल में ही बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते दिखे थे. और साथ ही वे पहले वनडे मैच में निचले क्रम में बल्लेबाजी भी की थी. लेकिन भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय यह है कि राहुल लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से परेशान है. वे चाहेंगे कि विश्व कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में लौट कर अपने सिलेक्शन पके लिए ध्यान आकर्षित कर सके. राहुल ने भारत के लिए खेलते हुए. उन्होंने 48 वनडे मैचों में 1760 रन बनाए हैं. वनडे में विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 26 कैच और 2 स्टंपिंग भी की हैं.
बेहतरीन फॉर्म में ईशान किशन
ईशान किशन कैसे बल्लेबाज है उसका मुजायरा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर दिया था जिसमे उन्होंने मात्र 126 गेंदों में तूफानी 210 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से उन्हें वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.. वह विकेटकीपिंग भी बेहतरीन करते है. उनके इस छोटे करियर में 10 वनडे मैचों में 477 रन बनाए हैं. लेकिन विकेटकीपिंग का बहुत कम मौका मिला है. उन्होंने 3 कैच और 1 स्टंपिंग की है.
कप्तान रोहित किसके साथ करेंगे पारी की शुरुआत
ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे क्योकि पिछले मुकाबले में उनके फॉर्म और बल्लेबाजी को देख कर बाहर नहीं बैठाया जा सकता है. और केएल राहुल को हम पहले भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते देख चुके है और इस बार भी कुछ ऐसा ही करते दिखेंगे. साथ साथ वे विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभालेंगे.