
भारत बनाम बेल्जियम: (Photo Credit: IANS)
भुवनेश्वर: आखिरी मिनटों में गोल खाने के कारण भारत को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप के पूल-सी के अपने दूसरे मैच में रविवार को बेल्जियम (Belgium) से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा. बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें और सायमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल दागे. भारत के लिए हरमनप्रीत ने 40वें और सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में अहम गोल दागे.
भारत का दो मैचों में यह पहला ड्रॉ है. उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था. भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं. वह अपने पूल में टॉप पर है.