Premier League: चेल्सी ने एक तरफा मैच में एवर्टन को 6-0 से हराया, कोल पामर ने दागे चार विजयी गोल
Cole Palmer (Photo: @ChelseaFC)

Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग में एवर्टन और चेल्सी के बीच खेले गए मैच में कोल पामर ने पहले हाफ में शानदार हैट ट्रिक और दूसरे हाफ में चौथे गोल के साथ शानदार प्रदर्शन किया. जिससे चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में एवर्टन को 6-0 से हरा दिया. पामर ने 13वें, 19वें मिनट में अपने बाएं पैर, सिर और दाहिने पैर से गोल किया. इसके अलावा कोल पामर सोमवार को 29वें मिनट में लगातार सात घरेलू खेलों में स्कोर करने वाले पहले चेल्सी खिलाड़ी भी बन गए. पॉइंट्स टेबल में फ़िलहाल 31 मैचों में 47 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. दूसरी ओर एवर्टन की टीम 32 मैचों में 27 अंकों के साथ 16वें स्थान पर है. यह भी पढ़ें: IPL 2024: ट्रैविस हेड ने मैच के बाद कहा, 300 के आंकड़े को छूना है हमारा अगला लक्ष्य

बता दें की चेल्सी ने एवर्टन को हराने के लिए सीज़न के अपने सबसे मजबूत प्रदर्शनों में से एक का प्रदर्शन किया। जिसमें पामर शो के स्टार थे. इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के चार गोलों में एक बेहतरीन, पहले हाफ की हैट्रिक शामिल है और इस सीज़न में लीग में उनकी संख्या 20 हो गई है.

देखें ट्वीट:

खेल 30 मिनट के निशान तक पहुंचने से पहले ही पामर का तीन गोल कर दिए थे. इसके बाद जैक्सन ने इंटरवल से पहले चौथा गोल दागा. शानदार स्पर्श और फिनिश के बाद उन्हें निचला कोना मिला.

वहीं ब्रेक के बाद पामर को पेनल्टी स्पॉट से रात का चौथा मौका मिला।जबकि नोनी मडुके ने बॉक्स के अंदर फाउल किया और गिलक्रिस्ट ने एक बेहतरीन देर से स्ट्राइक करके एक बेहतरीन गोल किया. इस तरह से चेल्सी ने 6-0 से मैच को अपने नाम किया.