Euro Cup 2020: इटली ने वेल्स को 1-0 से हराया, हार के बावजूद Wales ने अंतिम-16 में बनाई जगह
UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

रोम: इटली (Italy) ने यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) में वेल्स (Wales) को 1-0 से हराकर ग्रुप ए के अपने तीन मुकाबले जीत लिए हैं. वेल्स इटली से मिली हार के बावजूद अंतिम-16 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. दूसरी ओर ग्रुप चरण में अपने प्रदर्शन के आधार पर इटली ने इस साल यूरोपियन चैंपियनशिप (European Championship) के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली है. Euro Cup 2020: हंगरी ने फ्रांस को 1-1 से ड्रा पर रोका

इटली इस मुकाबले से पहले ही अंतिम-16 में जगह बना चुका था और उसके कोच रोबटरे मानचिनी ने मैच के लिए टीम में आठ बदलाव किए. इससे पहले, इटली ने शुरूआत से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया और मातेओ पेसिना ने 39वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई.

इटली ने पहला हॉफ खत्म होने तक इस बढ़त को बनाए रखा. दूसरे हॉफ में वेल्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब 55वें मिनट में एथान अमपाडु को देर से चुनौती देने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया.

अमपाडु को रेड कार्ड मिलने से वेल्स ने शेष मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेला. निर्धारित समय तक वेल्स बढ़त या बराबरी हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा.