ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha 2019) यानी बकरीद (Bakrid) का त्योहार पूरे देशभर में खुशी-खुशी के साथ मनाया जा रहा हैं. मुस्लिम समुदाय का यह खास त्योहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद मनाया जाता है. ऐसे में अब क्रिकेट जगत की भी कई मशहूर हस्तियों ने बकरीद की सभी को बधाई दी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला आलराउंडर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) तक ने सोशल मीडिया पर सभी को विश किया है. तो आइये देखते हैं किसने क्या लिखा.
सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ईद मुबारक की तस्वीर पोस्ट करके ईद-उल-अजहा की बधाई दी हैं.
Eid Mubarak to everyone celebrating the festival of Eid al-Adha.
May the blessings of the Almighty be with everyone. pic.twitter.com/xpJYlc46FI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 12, 2019
सचिन तेंदुलकर की तरह ही टीम इंडिया ओपनर बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी सभी को ईद-उल-अजहा की बधाई देते हुए शांति और खुशियों की कामना की है.
My best wishes on the occasion of Eid al- Adha to everyone celebrating. I hope it strengthens our belief in the spirit of peace & happiness, and brings love & prosperity to everyone #EidMubarak pic.twitter.com/qcJfEvBXIv
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 12, 2019
ऐसे में भारतीय टीम के हरफनमौला आलराउंडर रहे इरफान पठान ने भी भाई युसूफ पठान और पिता के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए बकरीद की बधाई दी है.
Eid mubarak everyone. May you all have a wonderful Eid. Make sure to give qurbani to the needy #eidmubarak @iamyusufpathan pic.twitter.com/q3WFCnRco9
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 12, 2019
अफगानिस्तान के मशहूर गेंदबाज राशिद खान ने भी सभी को मुबारकबाद दी.
Eid Mubarak to everyone around the world ♥️🇦🇫 pic.twitter.com/gaBGuU4mSX
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) August 11, 2019
इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर ईद-उल-जुहा की बधाई दे प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा की बात की.