Deepika Kumari Qualifies for QF: दीपिका कुमारी ने पेरिस ओलंपिक में विमेंस इंडिविजुअल के क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन को 6-4 से हराया
Deepika Kumari

Deepika Kumari Qualifies for QF: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विमेंस इंडिविजुअल तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अपनी जर्मन प्रतिद्वंद्वी मिशेल क्रॉपेन को 6-4 के स्कोर से हराया है. दीपिका ने मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की. पूरे मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी दिखीं. मिशेल क्रॉपेन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं.

दीपिका कुमारी ने विमेंस इंडिविजुअल के क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई