Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team 1st T20 2024 Live Streaming: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. जिम्बाब्वे की टीम हाल ही में अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज से हार गई. अफगानिस्तान वर्तमान में आईसीसी पुरुष टी20 टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर है, जबकि ज़िम्बाब्वे 12वें स्थान पर है. जिम्बाब्वे की कप्तानी सीरीज में सिकंदर रजा करेंगे. इसके अलावा ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकीवा और टिनोटेंडा मापोसा युवा चेहरों को टीम में मौका दिया गया है. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan 1st T20 2024 Live Streaming: आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला टी20, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
दूसरी ओर, अफगानिस्तान टीम की कमान राशिद खान करेंगे. युवा बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर ज़ुबैद अकबरी को अक्टूबर में अफगानिस्तान को एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब दिलाने के बाद पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है. स्पिनर मुजीब उर रहमान को उनके दाएं पैर की मोच से उबरने के बाद टी20 टीम में शामिल किया गया है. जबकि ओपनर इब्राहिम ज़द्रान की सेवाओं की कमी खलेगी, जो अभी भी अपने टखने की चोट से उबर नहीं पाए हैं. जून में टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान अपनी पहली टी20 सीरीज में खेलेगा.
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 कब खेला जाएगा?
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 दिसंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे पहला टी20 मुकाबला कहां देखें?
बता दें की बता दें की भारत में टीवी चैनल पर जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि इस टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले टी20 मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
जिम्बाब्वे बनाम अफ़गानिस्तान टी20 2024 शेड्यूल और लाइव मैच शुरू होने का समय
(सभी मैच का समय भारतीय मानक समय (IST) में है)
दिन और तारीख | मिलान | कार्यक्रम का स्थान | समय (आईएसटी) |
बुधवार, 11 दिसंबर | जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय | हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे | 5:00 शाम |
शुक्रवार, 13 दिसंबर | जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी20I | हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे | 5:00 शाम |
शनिवार, 14 दिसंबर | जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, तीसरा टी20I | हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे | 5:00 शाम |
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टी20 2024 टीम
जिम्बाब्वे टी20 टीम: सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेन्डा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा
अफगानिस्तान टी20 टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, ज़ुबैद अकबरी, गुलबदीन नाइब, करीम जनात, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक