भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अगले बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष पद के रूप में नाम तय होने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों द्वारा बधाई दिए जानें का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में टीम इंडिया से हाल ही में सन्यास लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आदमी जितना महान होता है उसका सफर भी उतना ही बड़ा होता है. भारतीय कप्तान से लेकर BCCI अध्यक्ष तक. यह एक बड़ा अवसर है की प्रशासन में जाकर एक क्रिकेटर लोगों को खिलाड़ियों का नजरिया समझा सके. गुड लक दादी.'
युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद सौरव गांगुली ने भी उनका रिप्लाई देते हुए लिखा, ' आपका धन्यवाद द बेस्ट, आपने भारत के लिए वर्ल्ड कप जीता, अब खेल के लिए कुछ और अच्छा करने का समय है...आप हमारे सुपर स्टार हैं...भगवान आपका भला करें.' बता दें कि सौरभ गांगुली 23 अक्टूबर से BCCI अध्यक्ष पद का भार संभालेंगे, और अगले 10 महीने तक इस पद पर आसीन रहेंगे. यह भी पढ़ें- BCCI के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली के सम्मान में होने वाले डिनर में टीम के पूर्व खिलाड़ी भी करेंगे शिरकत
Greater the man greatest the journey! Frm IndianCaptain to @BCCI president.Think it will b a gr8 insight 4 a cricketer to be an administrator & make others understand admin frm a players point of view Wish u were d president while d yoyo was in demand😂good luck dadi👊@SGanguly99
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) October 18, 2019
बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया में टर्बनेटर नाम से मशहुर हरभजन सिंह ने भी सौरव गांगुली को बधाई देते हुए ट्वीट किया था. हरभजन सिंह ने लिखा, ' 'आप एक ऐसे नेतृत्वकर्ता हैं जो दूसरों को भी लीडर बनने के लिए सशक्त करते हैं. BCCI अध्यक्ष बनने के लिए आपको ढेर सारी बधाई.. आगे के लिए आपको मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं.'
Thank u the best .. u have won India world cups .. time to do good things for the game now .. u r my super star .. god bless always
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 18, 2019
इन खिलाड़ियों के अलावा सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अगले बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष पद के रूप में नाम तय होने के बाद सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी बधाई दी है.