Rohit Sharma's Epic Reply To Inzamam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक द्वारा भारत पर लगाए गए बॉल टैम्परिंग के आरोपों का टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने करारा जवाब दिया है. दरअसल, इंजमाम उल हक ने एक इंटरव्यू में अर्शदीप सिंह को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि जब अर्शदीप 15वां ओवर कर रहे थे, तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. नई गेंद इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं हो सकती है. इसका मतलब यह है कि गेंद को 12वें-13वें ओवर तक इसके लिए तैयार कर दिया गया था. मैच के दौरान गड़बड़ी न हो इसके लिए अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए.
इन आरोपों पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीखा जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब इसका मैं क्या जवाब दूं भाई, विकेट काफी सूखे हुए होते हैं. सभी टीमों को रिवर्स स्विंग मिल रही है. आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है. यह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड नहीं है.. मैं यही कहूंगा. अब रोहित शर्मा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: SA vs AFG: ‘टी20 वर्ल्ड कप’ में पहली बार फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराया
रोहित शर्मा का इंजमाम उल हक को शानदार जवाब
Rohit Sharma being Rohit Sharma ..
" Thoda Dimag Ko Kholna Padta Hai" 😭 pic.twitter.com/ZC0YpPnLf4
— Sir BoiesX (@BoiesX45) June 26, 2024
बता दें, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 में 24 जून को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 24 रन से हरा दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के तूफानी शतक के दम पर 20 ओवर 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. जवाब ,में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 181 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल 27 जून यानी आज भारत के समय के अनुसार रात 8 बज से खेला जाएगा. गयाना में यह मुकाबला होने वाला है.