Year Ender 2023: इस साल क्रिकेट जगत के इन फैक्ट्स ने मचाया तहलका, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल; इन रिकार्ड्स पर एक नजर
आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (Photo Credits: Twitter)

International Cricket Facts Of 2023: इस साल के खत्म होने में अब महज चंद घंटे ही बाकि हैं. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कई घातक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल भले ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के कारण इस साल वनडे मुकाबले ज्यादा खेले गए हैं. साल 2023 में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए.

2023 में क्रिकेट की दुनिया में कई अनोखे कारनामे हुए हैं. टीम इंडिया (Team India) समेत दुनिया भर की क्रिकेट टीम और क्रिकेट के खिलाड़ियों ने क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जो 2023 से पहले कभी देखने को नहीं मिले थे. Cape Town Test Records: 3 जनवरी को खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट, यहां जानें कैसी है न्यूलैंड्स केपटाउन स्टेडियम की पिच और टेस्ट रिकार्ड्स

ये मजेदार क्रिकेट फैक्ट्स

न्यूज़ीलैंड की ऐतिहासिक जीत

इस साल न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए एक टेस्ट मैच में फॉलोऑन के बाद भी 1 रन से मुकाबला अपना नाम कर लिया. महज 1 रन से टेस्ट मैच जीतने वाली न्यूज़ीलैंड क्रिकेट दुनिया की दूसरी टीम बन गई. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1993 में एडिलेड के मैदान पर खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1 रन से हराया था.

बांग्लादेश ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

इस साल बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को मीरपुर में खेले गए एक टेस्ट मैच में 546 रनों से हरा दिया, जो रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेस से पहले 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों से टेस्ट मैच हराया था. वहीं, 1928 में इंग्लैंड की टीम ने ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से टेस्ट मैच हराया था.

दो कप्तानों ने एकसाथ खेला 50वां टेस्ट मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ी थीं. उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस थे. इन दोनों कप्तानों के लिए वो 50वां टेस्ट मैच था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो टीम के कप्तानों ने एक साथ अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेला हो.

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ टाइम्ड आउट

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कोई खिलाड़ी टाइम्ड आउट नियम की वजह से आउट करार दिया गया. श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ टाइम्ड आउट के जरिए अपना विकेट गंवाने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बने. उस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 120 सेकंड तक नए बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज़ के द्वारा अगली गेंद ना खेलने पर उनके आउट होने की अंपायर से अपील की, और अंपायर ने मैथ्यूज़ को आउट करार दिया.

विराट कोहली ने बनाया 50वां वनडे शतक

बता दें कि इस साल विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 वनडे शतक जड़ दिया. ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 50वां वनडे सेंचुरी जड़ा.