मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहले मुकबले में जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड केपटाउन (Newlands Cricket Ground Cape Town) में खेला जाएगा. टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे के साथ उतरेगी.
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस मुकाबले में पिच की भूमिका बड़ी अहम होगी. टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. IND vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल पर होगी सबकी निगाहें, युवा बल्लेबाज के आकंड़ों पर एक नजर
पिच रिपोर्ट
बता दें कि केप टाउन में न्यूलैंड्स की पिच गेंदबाजी के अनुकूल ही रहती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को टेस्ट मैच के पांचों दिन मदद मिल सकती हैं. तेज गेंदबाजों को डेक से कुछ एक्स्ट्रा उछाल और स्पीड मिलने की पूरी संभावना है. न्यूलैंड्स की पिच से स्पिनरों के लिए भी कुछ न कुछ मदद होती है. ऐसे में, स्पिनर इस पिच पर अहम भूमिका निभा सकते हैं. बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए एक्स्ट्रा प्रयास करना पड़ सकता हैं. तेज आउटफील्ड होने की वजह से बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है.
केप टाउन में न्यूलैंड्स पर अभी तक 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान 23 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. जबकि 25 मुकबलों में उस टीम को जीत मिली, जिसने पहले गेंदबाजी की.
न्यूलैंड्स केपटाउन स्टेडियम के टेस्ट रिकॉर्ड
कुल खेले गए मैच: 60
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले जीते: 23
दूसरे बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले जीते: 25
पहली पारी का औसत स्कोर: 328
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 296
तीसरी पारी का औसत स्कोर: 296
चौथी पारी का औसत स्कोर: 161