⚡महाराष्ट्र के बीड में एंबुलेंस से टकराई एनसीपी-SP प्रमुख शरद पवार के काफिले की कार, बाल-बाल बचे
By Nizamuddin Shaikh
शरद पवार के काफिले का महाराष्ट्र के बीड जिले में हादसा हो गया. शरद पवार का काफिला जा रहा था. इसी बीच उनके काफिले में शामिल एम्बुलेंस कार से टकरा गई है. राहत वाली बात है कि हादसे में शरद पवार समेत काफिले में शामिल किसी को कोई छोटे नहीं आई है.