Year Ender 2023: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकि हैं. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कई घातक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का भी आयोजन किया गया. इस साल भले ही टीम इंडिया (Team India) कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीत न पाई हो लेकिन यह साल टीम इंडिया के लिए शानदार रहा हैं. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.

साल 2023 में कई धुरंधर खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया है. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. IND Beat SA 3rd ODI 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्ज़ा, संजू सैमसन ने ठोके शतक, अर्शदीप सिंह चार विकेट लेकर चमके

इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

रवींद्र जडेजा: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में पहले नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा ने इस साल कुल 66 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं.

कुलदीप यादव: इस मामले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव ने 63 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.

मिचेल स्टार्क: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं. मिचेल स्टार्क ने इस साल 22 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं.

मार्क अडायर: साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में आयरलैंड के स्टार मार्क अडायर चौथे नंबर पर हैं. मार्क अडायर ने 39 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद सिराज: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जमकर कोहराम मचाया हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में मोहम्मद सिराज पांचवें स्थान पर हैं. मोहम्मद सिराज ने 58 विकेट झटके हैं.