Yashasvi Jaiswal New Record: यशस्वी जायसवाल ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, इस मामले में वीरेंदर सहवाग को छोड़ा पीछे; यहां देखें आकंड़ें
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 42 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने महज 33 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match Day 2: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 32 ओवर में छह विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने 145 रनों की बढ़त बना ली हैं. Australia vs India, 5th Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सिडनी टेस्ट, टीम इंडिया ने बनाई 145 रनों की बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 42 रन बोर्ड पर लगा दिए. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने महज 33 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा आठ रन और वाशिंगटन सुंदर छह रन बनाकर खेल रहे हैं.
दूसरी पारी में टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई और मिचेल स्टार्क की गेंदों पर 16 रन जड़ दिए. पहली गेंद पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज की गेंदों पर चौकों की हैट्रिक लगाई. यशस्वी जायसवाल ने छह गेंदों पर 16 रन बनाकर एक और चौका लगाकर ओवर समाप्त किया. यशस्वी जायसवाल ने मिचेक स्टार्क की गेंदों पर 16 रन बनाकर इतिहास रच दिया हैं.
बता दें कि यशस्वी जायसवाल के नाम टेस्ट में एक पारी के पहले ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज था. वीरेंद्र सहवाग ने साल 2005 में कोलकाता टेस्ट में पारी के पहले ओवर में 13 रन बनाए थे. साल 2023 में, रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट मैच में पैट कमिंस की गेंदों पर 13 रन बनाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए.
यशस्वी जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे
यशस्वी जायसवाल ने इन दोनों को पछाड़कर इस लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए है. यशस्वी जायसवाल ने 10वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 35 गेंदों पर 22 रन बनाए. स्कॉट बोलैंड ने 8वें ओवर में केएल राहुल को 13 रन पर आउट कर दिया था. स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर विराट कोहली को आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पर खड़ा कर दिया.
यशस्वी जायसवाल ने पहले ही दौरे पर किया कमाल
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे पर 391 रन बनाए. इसके साथ ही वर्तमान में ट्रेविस हेड के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी के साथ सीरीज की शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने अगले दो टेस्ट मैचों में क्रमशः 24 और 8 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 166 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 32 रन बनाए.