Yashasvi Jaiswal Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 93 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेटर ने किया अनहोनी कारनामा
यशस्वी जयसवाल (Photo credit: Disney+ Hotstar)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी इकाई को नया आकार देने की ज़रूरत पड़ी, युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इस चुनौती को बखूबी स्वीकार किया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड की धरती पर अपने पहले ही टेस्ट में जबरदस्त शतक जड़ते हुए सबका दिल जीत लिया. उन्होंने सिर्फ 129 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उनकी इस आतिशी पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को खासा परेशान किया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अपना 5वां शतक, शुभमन गिल के साथ की बड़ी साझेदारी

जायसवाल ने KL राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की, फिर कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 129 रन जोड़े. हालांकि, टी ब्रेक के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर उनकी गिल्लियां बिखर गईं, और उनका शतक 101 पर समाप्त हुआ. इस दौरान वह हाथ में क्रैम्प से भी जूझते नज़र आए, लेकिन उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और जुझारूपन दिखाया.

पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट में शतक

यशस्वी जायसवाल अब पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में अपने-अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा है. इससे पहले उन्होंने 2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पर्थ में खेले गए अपने पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 161 रन बनाए थे. इस शतक के साथ जायसवाल इंग्लैंड में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. खास बात ये है कि वह सौरव गांगुली के बाद दूसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इंग्लैंड में पहले ही टेस्ट में शतक लगाया है. गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स में 131 रन बनाए थे.

इंग्लैंड में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:

खिलाड़ी स्कोर स्थान वर्ष
विजय मांजरेकर 133 हेडिंग्ले 1952
संदीप पाटिल 129* ओल्ड ट्रैफर्ड 1982
सौरव गांगुली 131 लॉर्ड्स 1996
मुरली विजय 146 ट्रेंट ब्रिज 2014
यशस्वी जायसवाल 101 हेडिंग्ले 2025

कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट को एक नए हीरो की तलाश थी, और यशस्वी जायसवाल ने उस भूमिका को बखूबी निभाया है. उनकी आक्रामक शैली, संयमित शॉट चयन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलने की क्षमता भारतीय टीम के लिए एक मजबूत भविष्य की नींव रख रही है.