WTC Points Table 2023-25: राजकोट टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया को होगा बड़ा फायदा, इस नंबर पर पहुंच जाएगा भारत; जानें पूरा समीकरण
Team India (Photo Credit: BCCI)

मुंबई: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.

तीसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया राजकोट टेस्ट जीत जाती है तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में काफी फायदा होने वाला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन में न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे और टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है. IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में सरफराज खान करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू! इस धुरंधर खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

डब्लूटीसी पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम 66.66 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 55 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर और टीम इंडिया 52.77 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. ऐसे में टीम इंडिया के पास राजकोट टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा. अगर राजकोट टेस्ट टीम इंडिया जीत जाती हैं, तो वह प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 6 मैचों में से टीम इंडिया ने तीन में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, एक मैच टीम इंडिया का ड्रॉ समाप्त हुआ है. फिलहाल टीम इंडिया अपने ही घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया था.

टीम इंडिया के पास टॉप पर भी पहुंचने का मौका

फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 13 फरवरी से खेला जाना हैं. न्यूजीलैंड की टीम अगर ये मुकाबला हार जाती है और टीम इंडिया राजकोट टेस्ट जीत जाती है तो वह प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर भी पहुंच सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में न्यूजीलैंड की टीम ने अबतक कुल तीन टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने दो मैच जीते है और सिर्फ एक मैच में उन्हें हार मिली हैं.