Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज कल यानी 23 फरवरी से होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये डब्ल्यूपीएल (WPL) का दूसरा सीजन हैं. पिछली बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. Rohit Sharma Miletone: रांची टेस्ट में ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा, बन सकते दुनिया के पहले बल्लेबाज; 'हिटमैन' के आकंड़ों पर एक नजर
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 से होगी लेकिन इससे एक घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इस सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े सितारे अपना जलवा बिखरते नजर आएंगे.
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार कलाकार फैंस का मनोरंजन करते दिखाई देंगे. इस दौरान शाहरुख खान भी ओपनिंग सेरेमनी में सिरकत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की ओपनिंग सेरेमनी पिछले साल से ज्यादा भव्य हो सकती है.
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
विमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फैंस देख सकते है. इसी के साथ लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देखा जा सकता है.
A 𝗕𝗜𝗚 𝗔𝗡𝗡𝗢𝗨𝗡𝗖𝗘𝗠𝗘𝗡𝗧 awaits as we gear up to welcome the final Star of the #TATAWPL 2024 opening ceremony 👀
500 retweets to this tweet and we make that much awaited announcement tonight! 😉 pic.twitter.com/4fLu5tt0bK
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 21, 2024
🥁 Get ready folks
It's none other than @iamsrk who will celebrate Cricket ka Queendom! 😍
Watch #TATAWPL 2024 Opening Ceremony on @JioCinema & @Sports18 LIVE from the M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru.
🗓️ 23rd Feb
⏰ 6.30 pm
🎟️ https://t.co/jP2vYAVWv8 pic.twitter.com/GzE6lLUmPS
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 21, 2024
कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 2 चरण में खेले जाएंगे. पहला चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा चरण 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डब्लूपीएल सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.