ICC ODI World Cup 2023 Prize Money: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एकदिवसीय विश्व कप के विजेता को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) का जबकि उपविजेता को 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा.
आईसीसी ने अगले महीने से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में खेले जाने वाले सभी 48 मैच के लिए पुरस्कार राशि और प्रोत्साहन राशि की घोषणा की. सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे. What Is The Golden Ticket For CWC 2023? क्या है वनडे विश्व कप का गोल्डन टिकट? जो भारत के कई सेलेब्रिटी को दे कर किया जा रहा आमंत्रित, यहां पढ़े विस्तार से......
नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) मिलेंगे. ग्रुप चरण के मैचों के विजेता को 40,000 डॉलर (लगभग 33.17 लाख रुपये) का पुरस्कार मिलेगा.
Prize money for ICC World Cup 2023: [approx]
Winners - 33 crores
Runner up - 16 crores
Two Semi-finals - 6 crores each
Group stage teams - 82 lakhs each pic.twitter.com/5F8M5plgTN
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2023
आईसीसी इस टूर्नामेंट के दौरान एक करोड़ डॉलर (लगभग 82.93 करोड़ रुपये) विजेता टीमों के पुरस्कार पर खर्च करेगा. क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने टूर्नामेंट को खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक बनाने के लिए यह निर्णय लिया है.
विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे. यह पुरुष वनडे विश्व कप का 13वां चरण होगा और 10 टीमें (भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड) टूर्नामेंट में भाग लेंगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)