पुलवामा आतंकी हमले के बाद World Cup में होनेवाले भारत-पाकिस्तान मैच पर संकट, BCCI ने कहा- सरकार ने मना किया तो पाक के साथ नहीं खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम (File Image)

Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच (India-Pakistan Match) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. 14 फरवरी को पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को लेकर देश में आक्रोश का माहौल है. इस हमले के बाद लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत पाकिस्तान के साथ खेलने से इंकार कर सकता है. इन अटकलों के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने अपना रुख साफ किया है.

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, विश्व कप में भारत पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगा या नहीं इसका आखिरी फैसला सरकार (Indian Government) को लेना होगा, लेकिन भारत के फैसले में आईसीसी कुछ नहीं कर सकती. अगर सरकार टीम इंडिया को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना करती है तो ये सुनिश्चित है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगी.

बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप 2019 के मैच खेले जाएंगे, जबकि ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. बताया जा रहा है कि अगर भारत का पाकिस्तान से मैच नहीं होता है तो उसे अंक मिल जाएंगे. वहीं अगर फाइनल में भारत-पाकिस्तान का सामना होता है और उसमें टीम इंडिया नहीं खेलती है तो पाकिस्तान की टीम मैच खेले बिना ही चैंपियन बन जाएगी. यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल

हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के साथ भारत के खेलने की स्थिति को लेकर विश्व कप से पहले ही फैसला ले लिया जाएगा. फिलहाल इस असमंजस में बीसीसीआई को भारत सरकार के फैसले का इंतजार है, तब जाकर यह स्थिति साफ हो पाएगी.

गौरतलब है कि एक ओर जहां बीसीसीआई भारत सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन का कहना है कि हमें अभी तक दोनों बोर्ड की ओर से मैच नहीं खेलने को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है और हमने भी दोनों बोर्ड को इस मामले में कुछ नहीं लिखा. इसके साथ ही रिचर्डसन ने पुलवामा हमले को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की.