Rohan Gavaskar को याद आया वो दिन जब Dinesh Karthik की वजह से उन्हें दिखाया गया टीम इंडिया से बाहर का रास्ता, पढ़ें क्रिकेटर की जुबानी
दिनेश कार्तिक और रोहन गावस्कर (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 10 जुलाई: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और टीम इंडिया से बाहर चल रहे 36 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को इंग्लैंड में विंबलडन प्रतियोगिता का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था. इस दौरान विकेटकीपर खिलाड़ी कार्तिक ने गावस्कर के साथ अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी स्टेडियम के बाहर साथ में सड़क किनारे खड़े नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा था, 'विंबलडन.'

वहीं इस तस्वीर के सामने आने के बाद सुनील गावस्कर के पुत्र एवं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मजाकिया लहजे में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जब दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 सदस्यीय टीम में मेरी जगह ली थी. अब विंबलडन में भी उन्होंने मेरी जगह ले ली है. उम्मीद है आप लोगों ने स्ट्रॉबेरी और क्रीम खाए होंगे.'

यह भी पढ़ें- SL vs IND: साल 2017 के बाद से श्रीलंका के 10वें कप्तान बनें Dasun Shanaka, देश के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने ऐसे ली चुटकी

बता दें कि सुनील गावस्कर और दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले टेस्ट श्रृंखला में कमेंट्री के लिए इंग्लैंड में रुके हुए हैं. इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ियों ने कमेंट्री की थी.

बात करें रोहन गावस्कर के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 11 वनडे मैच खेलते हुए 10 पारियों में 18.9 की एवरेज से 151 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन है. वहीं गेंदबाजी में उनके नाम एक सफलता दर्ज है.