ICC's Future Plans for Cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) 2028 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को अब तक के सबसे बड़े संस्करण के रूप में आयोजित करने पर विचार कर रही है. इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 20 से बढ़ाकर 32 करने का प्रस्ताव है, जिसे हाल ही में सिंगापुर में हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक के दौरान चर्चा के लिए पेश किया गया. आईसीसी की इस अहम बैठक में कई बड़े निर्णयों पर चर्चा हुई, जिनमें से सबसे अहम मुद्दा टी20 वर्ल्ड कप के विस्तार को लेकर था. इसे लेकर एक 6 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन भी किया गया है, जिसकी अध्यक्षता न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रोजर टूज़ कर रहे हैं. इस समिति में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्रिकेट महाशक्तियों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, अर्शदीप सिंह हुए चोटिल, अंशुल कम्बोज को किया गया टीम में शामिल; रिपोर्ट्स
गौरतलब है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 4 ग्रुप बनाए जाएंगे, प्रत्येक में 5 टीमें होंगी. इसके बाद सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. इसी फॉर्मेट को आगे बढ़ाते हुए 2028 में 32 टीमों की योजना बनाई गई है.
क्यों जरूरी है यह विस्तार?
आईसीसी का मानना है कि क्रिकेट को एक वैश्विक खेल के रूप में स्थापित करने के लिए टी20 फॉर्मेट सबसे प्रभावी माध्यम है. 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार इटली जैसी गैर-पारंपरिक क्रिकेट टीम को जगह मिली है. ऐसे में 2028 के संस्करण को 32 टीमों तक विस्तार देना क्रिकेट के वैश्वीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अब तक केवल एसोसिएट राष्ट्रों को ही वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलता रहा है. लेकिन अगर 32 टीमों का प्रस्ताव पास होता है, तो अफिलिएट सदस्य देशों को भी क्वालिफाई करने का अवसर मिलेगा. इससे खेल का प्रसार यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के नए क्षेत्रों तक हो सकेगा.
आसान नहीं है 32 टीमों का आयोजन
हालांकि, 32 टीमों के टूर्नामेंट का आयोजन किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. इसके लिए आईसीसी को स्टेडियम, होटल, यात्रा और प्रसारण जैसी व्यवस्थाओं के लिए अत्यधिक योजना बनानी होगी. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में इतने बड़े स्तर पर लॉजिस्टिक मैनेजमेंट करना आसान नहीं होगा. रोजर टूज़ की अगुवाई वाली समिति इस प्रस्ताव का विस्तृत मूल्यांकन करेगी और इसके बाद आईसीसी को अपनी सिफारिशें सौंपेगी. इन सिफारिशों के आधार पर यह तय किया जाएगा कि 2028 टी20 वर्ल्ड कप को 32 टीमों के साथ आयोजित किया जाए या नहीं.













QuickLY